बिहार में एस आई आर वोटो की लूट है –महानंद सिंह*
आज भाकपा माले अरवल में एस आई आर रद्द करने के सवाल पर प्रदर्शन किया*

बिहार में एस आई आर वोटो की लूट है –महानंद सिंह*
*आज भाकपा माले अरवल में एस आई आर रद्द करने के सवाल पर प्रदर्शन किया*
भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव, जिला पार्षद शाह शाद, महेश यादव, टूना शर्मा, गणेश यादव, नंदकिशोर कुमार समेत कई नेताओं ने नेतृत्व किया । सैकड़ो लोग प्रदर्शन में भाग लिए । भाकपा माले कार्यालय से निकला मार्च अरवल के विभिन्न मार्गो से होते हुए ब्लॉक परिसर पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गई । सभा की अध्यक्षता माले नेता शोएब आलम ने किया ।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह ने कहा कि इस आई आर बिहार में दलित, गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों का नाम काटने का अभियान है । अभी तक बिहार में 65.5 लाख लोगों का नाम कट गया है । जिसमें मृत,शिफ्टेड या डबलिंग के नाम पर वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया गया है । यह आंकड़ा आने वाले फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होते-होते पहले के वोटर लिस्ट में दर्ज नाम की संख्या में से और नाम दस्तावेज के अभाव में कटौती किया जाएगा । यह सब बदस्तूर चुनाव आयोग के द्वारा जारी है ।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जहां पारदर्शी चुनाव कराने के लिए जाने जाते थे, आज चुनाव आयोग ही आम जनता, आम नागरिकों और विपक्ष के लिए चुनौती बन गए हैं । चुनाव आयोग चुनौती आयोग बन गया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में किए गए गहन जांच पड़ताल के आधार पर तथ्यों के साथ चुनाव आयोग पर जब सवाल उठाए तो उल्टा इसे जांच करने के बजाय धमकाना शुरू कर दिए हैं । वहां तो वोट की चोरी हुई थी । लेकिन बिहार में sir के जरिए वोट की लूट की जा रही है । इसमें भारी संख्या में गरीबों के नाम कट रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि अरवल में कलेर के इन्जोर गांव के रहने वाले धर्मराज रजवार एवं हरे कृष्णा जो जिंदा है उन्हें मृत में घोषित कर दिया गया है और उन्हें नाम जोड़ने के लिए फार्म 6 का हवाला दिया जा रहा है जबकि मतदाता का इसमें कोई चूक नहीं है फिर भी इसे आयोग को सुधार करने के बजाय उन्हें ही नाम जोड़वाने के लिए कसरत करने की जरूरत पड़ एहि है । इसी तरह से बहुत लोग बाहर काम करने गए हैं जिनका कोई बाहर में मकान या ठौर – ठिकाना नहीं है । उनका भी नाम काट दिया गया है । यह खुलेआम गरीबों के अधिकार की डकैती की जा रही है ।
महाराष्ट्र मुंबई से आजादी के लिए लड़े जा रहे हैं लड़ाई के समय “करो या मरो” का नारा दिया गया था जिसका जमीन पर लागू करने का काम बिहार ने किया था और यहां जोरदार आंदोलन हुए थे । आज ही के दिन आजादी के दीवानों द्वारा सचिवालय पर झंडा फहराने के लिए लोग आंदोलन करते हुए पहुंचे और सात लोगों ने अपनी कुर्बानी दी थी । आज उसी कुर्बानी को याद करते हुए जिन्होंने कहा कि आजादी , वोट देने का अधिकार हासिल करने, संविधान पर एस आई आर के जरिए हमले किए जा रहे हैं हमें बचने के लिए संकल्प लेना होगा ।
उन्होंने आगे कहा की सरकार और चुनाव आयोग मिलकर किसी तरह से चुनाव हड़पने के लिए अभियान में लग गए हैं । बिहार की जनता को इसे हर हाल में नाकाम करने की जरूरत है । उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अभी तो एसएअर का पहली किस्त जारी हुआ है जिसमे 65.5 लाख लोगों का नाम काट दिया गया है । जब फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित किया जाएगा तब भारी संख्या में दस्तावेज के अभाव में लोगों का नाम काटा जाएगा और फर्जी मतदाताओं का नाम जोड़कर भारी संख्या में आंकड़ा दिखाया जाएगा । यह सब दिन दहाड़े वोटो की लूट हो रही है । जिसे हर हालत में अरवल की जनता और बिहार की जनता को नजर रखनी होगी ।
सभा को जितेंद्र यादव, शाह शाद, महेश यादव, टुन्ना शर्मा समेत कई नेताओं ने संबोधित किया ।
				
					


