बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को जन जन तक पहुंचाए कार्यकर्ता:सुनील यादव

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को जन जन तक पहुंचाए कार्यकर्ता:सुनील यादव
अरवल। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को सशक्त बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे । उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन बिहार के विकास का रोड मैप है । इस विजन में बेहतर शिक्षा , स्वास्थ्य बिजली , रोड युवाओं को रोजगार सृजन , महिलाओं के अधिकारों एवं अन्य विषयों को समाहित किया गया है । बैठक में भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान के द्वारा राष्ट्र हित मे किये कार्यो को आमलोगों तक पहुंचाने का कार्य करे । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं देश के हर नागरिक के हाथ में मोबाईल फोन स्वर्गीय रामविलास पासवान के नाम से जाना जाता है ।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र चंद्रवंशी ,युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार , ज़िला प्रधान महासचिव राजेन्द्र यादव ,पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार , ज़िला महासचिव रमेश कुशवाहा ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।
				
					



