अरवल का गौरवशाली सफर 25 वा स्थापना दिवस पर विकास और सशक्तिकरण की सौगात
सिल्वर जुबली पर अरवल ने रचा नया इतिहास जीविका दीदी को मिला करोड़ों का सौगात

अरवल का गौरवशाली सफर 25 में स्थापना दिवस पर विकास और सशक्तिकरण की सौगात
अरवल: अरवल जिला का 25वां स्थापना दिवस (सिल्वर जुबली) बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी उपस्थित हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर के शुभारंभ किया बिहार सरकार के मंत्री एवं अरवल जिला प्रभारी मंत्री हरि साहनी के साथ अरवल विधायक महानंद सिंह,नगर अध्यक्ष साधना कुमारी, अरवल जिला पदाधिकारी कुमार गौरव,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानुल हक ज. द. यू नेता जितेंद्र पटेल,ज. द. यू अरवल जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव,हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा,लोजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, विकास पथ विक्रम के सचिव सत्येंद्र कुमार शांडिल्य, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार,एवं इस कार्यक्रम में मौजूद सीनियर पत्रकार अनुरुद्ध कुमार एवं तमाम जनता जनार्दन उपस्थित रहे! बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी ने स्थल पर लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और अंत में पौधारोपण कर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने की। स्थापना दिवस पर जिले की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और सहयोग राशि प्रदान की गई। 57 जीविका संपोषित स्वयं सहायता समूहों को 3 करोड़ 42 लाख रुपये दिए गए। इसके साथ ही 301 लखपति उद्यमी जीविका दीदी को 2 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनने में बड़ी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर प्रखंड परियोजना पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार और जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजन कुमार भी मंच पर मौजूद रहे। वक्ताओं ने अरवल जिला की 25 वर्षों की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए जिले को और प्रगति की ओर ले जाने का संकल्प लिया।स्थापना दिवस पर जिले में उत्सव का माहौल रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनी और जीविका दीदियों की उपलब्धियों ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। इस अवसर पर जिलेवासियों ने भी अपने अरवल की विकास गाथा को गर्व से याद किये!
				
					



