
arwal के सात शिक्षकों को( टी बी टी) मंच अरवलसे प्रमंडलीय सम्मान नवाचार में उत्कृष्ट योगदान का मिला पुरस्कार
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने नवादा में किया सम्मानित
शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहती, जब शिक्षक उसमें नवाचार का रंग भरते हैं। ऐसे ही शिक्षकों को पहचान दिलाने और उनके कार्यों को सम्मानित करने हेतु द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर(टी बी टी ) द्वारा एक विशेष प्रमंडलीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 13 मई को नवादा में किया गया।इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अरवल जिले के 7 शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और समर्पण के लिए प्रमंडल स्तर पर सम्मानित किया।डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा आपके प्रयासों से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ रही है, बल्कि बच्चों का भविष्य भी नई दिशा पा रहा है। नवाचार ही 21वीं सदी की शिक्षा की आत्मा है, और ऐसे शिक्षक ही परिवर्तन के वाहक हैं।इस मौके पर जिन शिक्षकों को सम्मान मिला, वे हैं रवि रंजन कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कोणिका पूजा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गौरा रीता दयाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय, करहारी नीलम कुमारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कोणिका माया शंकर कुमार – उच्च विद्यालय, बेलखारा धनंजय कुमार उच्च विद्यालय, मणिकपुर इश्रत बानो उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फकरपुर
सम्मानित होने के बाद सभी शिक्षकों ने यह साझा किया कि यह पुरस्कार उन्हें और अधिक समर्पण के साथ शिक्षा में नवाचार जारी रखने की प्रेरणा देगा।अरवल जिले के लिए यह एक गर्व का अवसर है, जब उसके शिक्षक न केवल जिले बल्कि प्रमंडल स्तर पर भी अपनी छवि स्थापित कर रहे हैं। यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि पूरे शैक्षणिक समुदाय के प्रयासों का प्रतीक है।