
बंद समर्थकों ने कुर्था के राजद विधायक का किया पुरजोर विरोध
- माले नेता ने कहा विधायक शरीर से नहीं दिमाग से भी हैं विकलांग
कुर्था (अरवल) इंडिया गठबंधन द्वारा बिहार बंद को लेकर सड़क पर उतरे बंद समर्थकों ने कुर्था बाजार के सड़कों पर केंद्र सरकार के विरोध में गगन भेदी नारे लगाते हुए कुर्था बंद करते दिखे इस दौरान भाकपा माले नेता अवधेश यादव ने बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उठने बंद समर्थकों में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक बागी कुमार वर्मा की उपस्थिति ना रहने पर उन्होंने जमकर विरोध जताया उन्होंने कहा कि कुर्था विधानसभा के विधायक बागी कुमार वर्मा शारीरिक शारीरिक रूप से विकलांग नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी विकलांग है जिसका असर है कि आज इंडिया गठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद में कुर्था बंद करने के दौरान स्थानीय विधायक कहीं भी नजर नहीं आए उन्होंने कहा कि ऐसे ऐसे विधायकों को उन्हें वापस भेज देना चाहिए क्योंकि जब पार्टी के बैनर तले कोई कार्यक्रम आयोजित होती है ऐसे में उनकी उपस्थिति ना रहना कहीं ना कहीं स्थानीय विधायक पर सवालिया निशान खड़ा करती है चुकी कुर्था विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के सिटिंग विधायक होने के नाते भी उन्हें इंडिया गठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद में उन्हें सड़क पर उतारती चाहिए लेकिन वह कहीं भी नजर नहीं आए इससे स्पष्ट होता है कि ऐसे ऐसे निकम्मे विधायक व पार्टी के गैर जिम्मेवार विधायक को पार्टी से निष्कासित कर देनी चाहिए और उन्हें बैरन वापस भेज देनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक की नितांत आवश्यकता है उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा अपने पूरे कार्यकाल में पूरी तरह से फेल साबित हुए उन्होंने जनता से दूरी बनाकर रखा क्षेत्र में विकास का किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं रहा ना तो क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में शामिल रहने का कार्य किया ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं को चाहिए कि उन्हें पार्टी से बेदखल कर देनी चाहिए।