
फारबिसगंज चार धाम यात्रा पर गया 50 से 60 यात्री फंसे भारी बारिश के कारण
फारबिसगंज,अररिया के 55 श्रद्धालु भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पिछले 4 दिनों से उत्तराखंड में ही ⁴फंसे हुए है।
एंकर -अररिया जिले के फारबिसगंज अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा जोगबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है वह यह कि जोगबनी से चारधाम की यात्रा पर निकले 55 श्रद्धालु भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण विगत चार दिनों से उत्तराखंड में फंसे पड़े हैं जहां
ना लाइट है और न नेट चलती है सभी श्रद्धालुओं ने सकुशल निकासी की सरकार से मांग किया है।बता दें कि कुछ दिनों पहले जोगबनी अररिया से 55 तीर्थयात्रियों का एक जत्था चार धाम के लिए रवाना हुई थी लेकिन उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भीषण भूस्खलन हो गई जिससे सभी जोगबनी तीर्थयात्रियों के साथ साथ सैकड़ों तीर्थयात्री चार दिनों से फंसे हुए हैं। हालांकि उत्तराखंड सरकार की ओर से मदद व हिदायतें दी जा रही है, ये लोग 1989 ग्रुप 55 लोग का जत्था 4 धाम यात्रा के लिए निकले थे यमनोत्री से होकर जब निकले उसी समय भारी बारिश होने लगा 10 किलोमीटर चलने के बाद उत्तराखंड पुलिस के द्वारा रोक दिया गया अभी ये लोग 40 घंटा से साईनाचाटि में फंसे हुए है। हालांकि सरकार के तरफ से खाना और रहने का सुविधा मिला हुआ है ।फिर भी सभी डरे हुए हैं।जिस कारण परिवार के लोगों में भी डर समा गया है।सबों ने वीडियो भेज गुहार लगाई कि आपलोग के माध्यम से सरकार तक इसको पहुंचाना चाह रहे है ताकि इनलोगों को यहा से सुरक्षित निकाल कर पहुचाये। वहां 2 दिन से लाइट भी नही थीं, नेट भी नही चल रहा है।