
बारा मध्य विद्यालय में की गई विदाई समारोह का आयोजन
कुर्था, स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बारा पदस्थापित सहायक शिक्षक रंजीत कुमार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के सहायक शिक्षक रंजीत कुमार बड़े ही नेक दिल व मेधावी इंसान थे उनके स्थानांतरण से विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षकों को काफी दुख हुआ है कि ऐसे मेहनतकश शिक्षक जिन्होंने दिन-रात बच्चों के बेहतर शिक्षा के प्रति लगातार अग्रसर रहे थे बच्चों से घुल मिलकर किस तरह से शिक्षा दी जाती है उन्होंने सभी शिक्षकों को बता दिया था कि बच्चों को किस तरह से शिक्षित किया जा सकता है हालांकि विद्यालय के सभी बच्चे उनसे काफी प्रेम करते थे उनके स्थानांतरण की खबर सुनते ही बच्चों के चेहरे पर मायूसी की लकीरें साफ झलक रही थी। वही विद्यालय के कई शिक्षकों ने विद्यालय के सहायक शिक्षक रंजीत कुमार के विदाई समारोह में अंग वस्त्र बुक के तथा विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया तथा सभी शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधान शिक्षक रवींद्र कुमार सिंह के अलावे सुनीता कुमारी , कुमारी पूर्णिमा पाल , प्रतिभा कुमारी , मंजू कुमारी , बिंदु कुमारी , पारुल त्रिपाठी , निकी कुमारी समेत कई छात्र-छात्र मौजूद थे।