
अरवल में बाल मजदूरी पर सख्ती: होटल मालिकों संग जिला बाल संरक्षण इकाई की अहम बैठक
अरवल जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजन सर की अध्यक्षता में आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी होटल मालिकों, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, सपना कुमारी और प्रमुख स्वयंसेवी संस्था (NGO) के सचिन सत्येंद्र कुमार शांडिल्य ने भाग लिया। यह बैठक अरवल जिले में बाल मजदूरी की बढ़ती समस्या को लेकर बुलाई गई बैठक में स्पष्ट रूप से बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में संबंधित होटल मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। होटल मालिकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में किसी भी बालक को काम पर न रखें और यदि कहीं बाल मजदूरी की जानकारी मिले तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।राजन सर ने कहा कि बालकों का स्थान स्कूल है, न कि काम की जगह। एनजीओ प्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में जनजागरूकता फैलाने और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और सभी होटल मालिकों ने बाल मजदूरी के खिलाफ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।