
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस सह ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कृषि भवन के सभागार में जिला नियोजन पदाधिकारी एवं श्रम परिवर्तन पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी ट्रेड यूनियन के सदस्य, विकास पथ विक्रम NGO की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया इस आयोजन में जिला नियोजन पदाधिकारी अरवल द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर अरवल जिले में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के तीन बच्चों को सर्वश्रेष्ठ चित्रकला हेतु पुरस्कृत किया गया ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत आए श्रमिकों को विभाग द्वारा उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया एवं उपस्थित सभी पंचायत से श्रमिकों को एक दिन का पारिश्रमिक श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 402/-रुपया एवं मार्ग में ₹100/- कुल रु0-502/- रुपया का नगद भुगतान किया गया साथ ही बाल श्रमिक से संबंधित पंपलेट नोटबुक पेन फोल्डर इत्यादि देखकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राधा कृष्णन (विकास पथ विक्रम) के द्वारा समुदाय को बताये कि अरवल जिला को 2030 के पहले बाल श्रम , बाल उत्पीड़न एवं बाल विवाह मुक्त अरवल बनाना है जिसका शपथ सदन में उपस्थित सभी लोगों ने लिया हम अरवल जिला के पदाधिकारियों एवं जनता तथा मीडिया कर्मियों से अपील करते हैं कि बाल श्रम ,बाल उत्पीड़न ,बाल-विवाह को रोकने मे जिस तरह से आप सहयोग कर रहे हैं इसे और भी मजबूती के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाए ताकि अरवल को इस अभिशाप से मुक्त बनाया जाए सरकार द्वारा अरवल जिला को बाल श्रम, बाल उत्पीड़न एवं बाल विवाह मुक्त जिला घोषित कराया जा सके । जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।