
शेखपुरा के गांव-गांव में जाकर लोजपा दे रही बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम का न्योता
शेखपुरा. राजगीर में आयोजित होने वाली बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम को लेकर लोजपा आर ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज भी पटना से चलकर गांव-गांव में न्योता देने लोजपा आर के प्रदेश सचिव सरिता नाथ, पूनम कुमारी संसदीय वोर्ड के उपाध्यक्ष, नम्रता कुमारी प्रदेश सचिव लोजपा आर बिहार, मुंगेर के युवा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश और जिलाध्यक्ष इमाम गजाली की अगुआई में विशाल कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 30 से अधिक गांव में जाकर न्योता दिया गया है. ताकि बड़ी संख्या में लोग राजगीर के हॉकी स्टेडियम में आयोजित होने वाली बहुजन भीम संवाद कार्यक्रम में पहुंच सके. इस दौरान लोजपा के पटना से पहुंचे संसदीय बोर्ड के सचिव ने बताया की यह बहुजन भीम संवाद में लोजपा आर के सुप्रीमों चिराग पासवान पहुंचेंगे जो सभी जनता को सम्बोधित करेंगे. संसदीय बोर्ड के सचिव ने बताया की आज दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसलिए संवाद के माध्यम से दबे कुचले लोगों का बात सुना जायगा. और उनके समस्या का समाधान किया जायगा. वहीं मुंगेर से पहुंचे युवा जिलाध्यक्ष ने भी आम व खास लोगों से बड़ी संख्या में राजगीर जाने का अपील किया है. वहीं चिराग के चहिते लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया है की 200 वाहनो का काफिला शेखपुरा से जाना है. इसको लेकर ग्रामीणों के बीच जाकर न्योता दिया जा रहा है. वहीं लोजपा नेता विजय पासवान ने कहा की इमाम गजाली पूर्व के तरह इस वार भी एनडीए के प्रत्यासी होंगे. इनके नेतृत्व में शेखपुरा से बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने भी लोजपा जिलाध्यक्ष के प्रत्यासी होने की बात पर खुशी जाहिर किया है.
वाइट:-नम्रता शरण–प्रदेश सचिव लोजपा
वाइट:-सरिता नाथ–प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी
वाइट:-इमाम गजाली–लोजपा जिलाध्यक्ष