E-Paperबिहार

मुंगेर-खगड़िया के बीच बने श्रीकृष्ण सेतु पर टेस्टिंग कार्य शुरू हो गया है. सुबह 11 बजे लेकर 4 बजे तक आवागमन बाधित।

  1. मुंगेर-खगड़िया के बीच बने श्रीकृष्ण सेतु पर टेस्टिंग कार्य शुरू हो गया है. सुबह 11 बजे लेकर 4 बजे तक आवागमन बाधित।

 

Anchor-मुंगेर : मुंगेर को बेगूसराय व खगड़िया से जोड़ने वाले श्रीकृष्ण सेतु आज पुल के स्पैन जांच शुरू हो गई सुबह 11 बजे से ही पुल पर 49 टन भार के 9 हाईवा को पुल पर चढ़ाकर दबाव चेक किया जा रहा है।इसके तहत पुल का लोड परीक्षण, स्पैन के गहन निरीक्षण और परीक्षण किया जाएगा। श्री कृष्ण सेतु पथ पर जांच करने के लिए सीएसआईआर चेन्नई से दो मुख्य साइंटिस्ट श्री निवासन और एम कुमार स्वामी के अलावा सहयोगी के रुप में 18 सदस्य टीम हैं, जो पुल के उपरी और निचले भागों की जांच कर रहे हैं। इसके लिए पुल पर लगभग 49 टन गिट्टी लदा 9 हाईवा यानी लगभग 441 टन का गार्डर पर वजन देकर जांच की गयी। इस दौरान देखा गया कि लगभग 49 टन का वाहन अगर पुल से गुजरती है तो कितना कंपन पुल पर होता है, इसका जांच किया गया। एनएचएआई के साइट इंचार्ज नीतीश कुमार ने बताया कि श्री कृष्ण सेतु पथ पर भार क्षमता प्रति वाहन अधिकतम 110 टन का है। और मिनिमम 55 टन का है।

टेस्टिंग कार्य के दौरान पुल के नीचे बांस के सहारे विभिन्न तरह की मशीन लगाई गई है और उस मशीन के जरिए ही श्री कृष्ण सेतु पर रोजाना कितना वाहनों का परिचालन होता है और उससे पुल पर क्या असर हो सकता है, इसका जांच की जा रही है। जबकि इससे पहले जनवरी माह में श्रीकृष्ण सेतु का जांच किया गया था उसके 6 माह बाद फिर गर्मी के मौसम में पूल का टेस्टिंग कार्य किया जा रहा है. वही श्री कृष्ण सेतु ब्लॉक होने के कारण लोगो को को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा

बाइट : नीतीश कुमार एनएचएआई के साइट इंचार्ज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!