के नव संकल्प महासभा मेंलोजपा रा शामिल होने के लिए लोगों का आमंत्रित किया:रामाज्ञा यादव
आगामी 08 जून को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम ( रमना मैदान ) में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा आयोजित नव – संकल्प महासभा को सफल बनाने के लिए लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता सह कुर्था विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी रामाज्ञा यादव ने कुर्था विधानसभा के हेलालपुर इब्राहिमपुर शाहगंज तकेया कोदमरई दर्जनों गांव में घूम घूम कर लोगों को आमंत्रण दिया और चलने के लिए आग्रह भी किया, रामाज्ञा यादव ने कहा कि आदरणीय चिराग पासवान जी को सभा में चलकर उनके हाथों को हम सब मिलकर मजबूत करेंगे ताकि आगामी होने वाले 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव मे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ज्यादा से ज्यादा सशक्त मजबूत होगा, मिली जानकारी के अनुसार कई गांव के ग्रामीण ने कुर्था विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार की मांग किया, ग्रामीण जमुना यादव बाबू नन्द यादव रामदेवन पासवान समेत अन्य लोग ने बताया कि अबर इस बार 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कुर्था से स्थानीय प्रत्याशी का सीट नहीं मिला तो हार का सामना करना पड़ेगा