जमीन दाखिल खारिज से लेकर राशन कार्ड बनाने तक रिश्वत लेते हैं अधिकारी:मनोज यादव

जमीन दाखिल खारिज से लेकर राशन कार्ड बनाने तक रिश्वत लेते हैं अधिकारी:मनोज यादव
अरवल विकास मंच के अध्यक्ष एवं रेल आंदोलन के मुख्य संयोजक सूत्रधार मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में विकास मंच के जिला कार्यालय में अरवल जिले में दलित अति पिछड़ा पिछड़ा वर्ग पर हो रहे अत्याचार जैसे दूना छपरा में वशिष्ठ दास की मृत्यु पर संशय बरकरार व्याप्त भ्रष्टाचार विधान पार्षद और विधायक के कोटे में से बनने वाले विकास के कार्य में बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी एवं धांधली एवं राशन में भारी कटौती जमीन के दखल खारिज परिवार के बंटवारा परिमार्जन करने में अवैध वसूली पर बैठक करते अरवल विकास मंच के अध्यक्ष एवं रेलवे आंदोलन के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव देवचंद सिंह धनंजय कुमार रजनीश कुमार मंटू कुमार राम प्रवेश यादव एवं अरवल विकास मंच के सभी पदाधिकारी गण
प्रखंड वाइज जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया