होमगार्ड बहाली में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा
कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में चल रही होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। फिजिकल टेस्ट के दौरान दो युवक दूसरे अभ्यर्थी के जगह दौड़ में शामिल होने आए थे। लेकिन बायोमेट्रिक जांच के दौरान संदेह होने पर जब दोनों को रोका गया और दस्तावेजों का मिलान किया गया तो मामला फर्जी निकला। प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया के तहत रोजाना अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक मिलान किया जा रहा है। इसी क्रम में दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में दोनों की पहचान फर्जी निकली। पहला मामला मनिहारी के अभ्यर्थी मनोज यादव से जुड़ा है जिसकी जगह लोदीपुर भागलपुर निवासी अभिषेक यादव फिजिकल टेस्ट देने पहुंचा था। वही दूसरा मामला मोहना चांदपुर निवासी कुमार अभिषेक से संबंधित है जिसकी जगह टीकापट्टी पूर्णिया का रहने वाले प्रवीण कुमार दौर में शामिल हुआ था। दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है, कि इस फर्जीवाड़े के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। बता दे की कटिहार में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया 10 जून से शुरू हुई है जो 1 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान प्रतिदिन सैकड़ो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में भाग ले रहे हैं। प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच को अनिवार्य कर रखा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके।