बिहारराजनीति

चुनाव से पूर्व जदयू को बड़ा झटका,जदयू से इस्तीफा के बाद सैकड़ों समर्थकों के गौहर आलम ने थामा राजद का दामन

चुनाव से पूर्व जदयू को बड़ा झटका,जदयू से इस्तीफा के बाद सैकड़ों समर्थकों के गौहर आलम ने थामा राजद का दामन

वक्फ बिल के समर्थन करने पर नाराज पर जदयु से एक साथ 15 लोगो ने दिया था इस्तीफा

 

 

-मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है जहां आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की जदयू पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जदयू के द्वारा वक्फ बिल के समर्थन करने से नाराज होकर जदयू पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम ने राजद का दामन थाम लिया है।

पूर्व मंत्री सह राजद विधायक डॉ शमीम अहमद के पहल पर जदयु से इस्तीफा दें चुके नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए हैं।

ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद और पूर्व विधायक फैसल रहमान ने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम सहित सैकड़ो समर्थको को पार्टी की सदस्यता दिलाकर कर पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद ने सभी को फुलमाला और शॉल ओधाकर सम्मनित किया है।

बता दें की ढाका विधानसभा पर अभी भाजपा का कब्ज़ा है।वक्फ विल पास होने के बाद ढाका बिधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ता एक साथ करीब 17 लोगो की इस्तीफा के बाद बिहार की राजनीति गलियारों में भूचाल मच गई थी जिसके बाद एआईएमआईएम पार्टी के सुप्रीमो असुसुदीन ओबैसी की आगमन ढाका में हुआ था जहाँ से मुस्लिम बहुल क्षेत्र को लुभाने का अपना दाव चला लेकिन नेताओं को लुभा न सके।

 

बाइट :___गौहर आलम,,, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष ढाका

 

 

यहाँ बताते चले कि वक्फ बिल दोनो सदनों में पारित होने के बाद मुस्लिम समाज मे खासा नाराजगी चल रहा है जिसको लेकर पुर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम समेत कुल 15 लोगो ने एक साथ जदयू से इस्तीफा दिया था जिसके बाद अब एकाएक ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान के ढाका आवास पर मंगलवार की सांध्या जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिए गौहर आलम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुँचे जहाँ गौहर आलम समेत सैकड़ों लोगो ने राजद की सदस्यता लिया।वही गौहर आलम ने राजद की सदस्यता लेने के उपरांत बताया जदयू पूर्व में सेक्युलर पार्टी थी अब जदयू पार्टी भाजपा एवं आरएसएस की गोद मे बैठ गई ऐसे में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई हक नही है बिहार के सत्ता में बने रहने का।साथ ही बताया बिहार बिधानसभा चुनाव होनी है बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना तय है।

 

बाइट:—- फैसल रहमान-पूर्व विधायक

 

वही पूर्व विधायक फैसल रहमान ने बताया कि कई दलों के नवजवान साथी राजद परिवार में सामिल हुए है,मुबारकबाद देते हुए बोले इनलोगो को आने से नवजवान साथी में ऊर्जा बढ़ेगी लोगो ने ठान लिया है तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की।पूर्व विधायक फैसल रहमान नें लोगों से अपील करते हुए बोले शांति एवं समयम बरते हुए तेजस्वी यादव की महत्वपूर्ण योजना माई-बहन की घर घर तक पहुँचाये और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में अपना सहयोग दे।

 

बाइट-डॉ समीम अहमद-पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक

 

पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ समीम अहमद ने बताया ढाका में गौहर आलम समेत सैकड़ों लोग जदयू एवं भाजपा छोड़ राष्ट्रीय जनता दल परिवार में शामिल हुए है।जदयू छोड़ राजद में शामिल हुए लोगो का मानना है साथ ही समाज मे देखा जा रहा है जिस तरह से मुस्लिम 20 बर्षो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ठगे गए है मुख्यमंत्री मंत्री बक्फ बिल का समर्थन के साथ कई तरह का कार्य कर मुस्लिम समाज को डायरेक्ट धोखा दिया है।ऐसे में सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के योद्धा लालू यादव के नेरतित्व में तेजस्वी यादब झंडा ले आगे बढ़ चुके है जिसे बिहार के नवजवान साथी अब तय कर चुके है बिहार में मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनाएंगे।वही पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ समीम अहमद ने बताया कि ढाका बिधानसभा में सैकड़ों की संख्या में एक साथ राजद परिवार में शामिल हुए।ऐसे में पार्टी को और मजबूती मिलेगी

 

 

यहाँ बताते चले पुर्वी चंपारण जिले के ढाका बिधानसभा मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं जिस सीट पर ओबैसी ने बड़ा दाव खेलते हुए जिले के भाजपा मधुबन विधायक सह पूर्व मंत्री राणा रंधीर सिंह के सगे भाई राणा रंजीत सिंह को जिले का पहला प्रत्याशी की घोषणा किया है। इसके बावजूद भी मुस्लिम समाज की रजत की ओर जुड़ाव दिख रहा है। ऐसे में ढाका विधानसभा का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प रहेगा एक तरफ ओवैसी की पार्टी राजद पर प्रहार करेगी तो दूसरी तरफ जनसुरज भाजपा प्रत्याशी पर बड़ी चोट देगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!