भाकपा माले–इंकलाबी नौजवान सभा का दो दिवसीय सम्मेलन 30–31 को अरवल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ !

भाकपा माले–इंकलाबी नौजवान सभा का दो दिवसीय सम्मेलन 30–31 को अरवल में सफलता पूर्वक संपन्न
! जिसमें कि मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद कॉमरेड सुदामा जी, कॉमरेड राजाराम सिंह जी, पाली विधायक कामरेड संदीप सौरभ जी, तरारी विधायक कामरेड शिवकुमार जी, अरवल विधायक कॉ महानंद सिंह जी, एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज जी एवं कामरेड अभीयुदय सिंह जी तथा बिहार के तमाम जिलों से आए हुए सैकड़ो की संख्या में नेता एवं नौजवान शामिल हुए ! जिसमें की बिहार के मुख्य अति आवश्य कई समस्या पर जोर दिया गया जैसे की बेरोजगारी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा खास करके नौजवान की अनदेखी पर ! साथ ही साथ संगठन विस्तार हुआ और कुछ नए सदस्यों को पार्टी की राजस्तरीय जिम्मेदारी सौंपी गई, जैसे कि अरवल से प्रमोद कुमार पासवान को राज्य परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया और नई जिम्मेदारियां दी गई तथा कॉ प्रमोद कुमार ने भी पार्टी के सभी सदस्यों एवं जिला कमिटी मेंबर्स को धन्यवाद देते हुए पार्टी को मजबूत करने के मिशन के साथ-साथ भाजपा सरकार पर हमला बोला और बताया कि नौजवानों का अधिकार है शिक्षा और रोजगार, पेपर लीक और बीएससी जैसी धांधली सरकार का एक संयोजित तरीका था ! और यह सरकार लगातार नौजवानों की अनदेखी कर रही है इस संबंध में हम नौजवानों के तरफ से उनकी आवाज बनकर हर समय खड़े रहेंगे और इस सरकार को आने वाले चुनाव में बिहार से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे !