
अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना की बना रहे साजिश
मुंगेर असरगंज पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए असरगंज थाना क्षेत्र के चाफा स्थित विषहरी स्थान के पास से दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी भागलपुर जिला के सुल्तानगंज के निवासी बताए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राय को सूचना मिली थी कि देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ के किनारे कुछ अपराधी एकत्र होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो संदिग्ध दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया।
पुलिस जांच में दोनों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रशांत कुमार एवं नीलेश कुमार यादव के रूप में हुई, जो भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
इस संदर्भ में तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, दोनों आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। असरगंज पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया है। दोनों गिरफ्तार युवकों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत